logo

J&K: सेना के काफिले पर हमला, एनकाउंटर में अब तक 3 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर

army1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आतंकियों ने एक बार फिर सेना के काफिले पर हमला किया। आतंकियों के सेना के काफिले पर गोलाबारी करने के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। सूत्रों की माने तो,  फायरिंग करने वाले आतंकियों की संख्या 3-4 बताई जा रही है, जो स्थानीय मंदिर के आस-पास छिपे हुए हैं। वहीं, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में अबतक 3 आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है।

पुलिस टीम चला रही सर्च अभियान
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए, भारतीय सेना और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीमों के साथ मिलकर व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है। बता दें, सोमवार सुबह करीब 7:00 बजे 3 अज्ञात आतंकवादियों ने अखनूर के बटाल गांव के शिव मंदिर के पास सेना के काफिले पर फायरिंग की थी। बहरहाल, 32 फील्ड रेजिमेंट ने इस क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।मोबाइल ढूंढ रहे थे आतंकवादी
सुरक्षाबलों ने बताया कि आतंकवादी भट्टल इलाके में जंगल से लगे शिव आसन मंदिर में एक मोबाइल ढूंढ रहे थे और उन्हें किसी को कॉल करना था। इसी दौरान आर्मी की एंबुलेंस गुजरी और आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकवादी पिछली रात बॉर्डर पार करके अखनूर आए थे।

घटना में कोई हताहत नहीं हुआ
इस घटना के बाद सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने कहा कि हमारे सैनिकों की त्वरित प्रतिक्रिया से आतंकवादियों का प्रयास नाकाम हो गया और कोई हताहत नहीं हुआ है। इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है। आतंकवादियों के सफाये के लिए तलाशी अभियान जारी है।


 

Tags - Jammu Kashmir Attack on army convoy 3 terrorists killed National News National News Update