logo

वक्फ संशोधन विधेयक को समर्थन के बाद अब जदयू ने लिया यू टर्न, कहा- JPC में रखेंगे मुसलमानों का पक्ष 

madarsa061.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 
वक्फ संशोधन विधेयक को समर्थन के बाद अब जदयू ने यू टर्न ले लिया है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि JPC की बैठक में मुसलमानों का पक्ष रखा जायेगा। बता दें कि संशोधन विधेयक का लोकसभा में समर्थन और बचाव करने के बाद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने सोमवार को पटना में बड़ा बयान दिया है। सिंह ने कहा कि मुस्लिम नेताओं से उनकी मुलाकात हुई है। इधर, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा है कि बिल पर बनाई गई JPC में जदयू के प्रतिनिधि मुसलमानों का पक्ष रखेंगे। बता दें कि 31 सदस्यीय जेपीसी में जेडीयू की तरफ से सुपौल के सांसद दिलेश्वर कमैत भी सदस्य हैं। JPC की एक बैठक हो चुकी है। 

इधर, जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि वक़्फ संशोधन बिल सरकार की दुर्भावना का परिचायक है। सरकार की नीयत में खोट है और इस बिल के द्वारा उसका उद्देश्य कामकाज में पारदर्शिता लाना और मुस्लिम समुदाय को लाभ पहुंचाना नहीं बल्कि मुसलमानों को उनकी वक्र्फ संपत्तियों से वंचित कर देने के साथ साथ वक्फ संपत्तियों पर से मुसलमानों के दावे को कमज़ोर बना देना है। यही नहीं बिल में किए जाने वाले संशोधन की आड़ लेकर कोई भी व्यक्ति किसी मस्जिद, क़ब्रिस्तान, इमाम बाड़ा, इमारत और भूमि की वक्र्फ स्थिति पर प्रश्न चिन्ह लगा सकता है।

Tags - Wakf Amendment Bill JDU U turn JPC