logo

राहुल गांधी के बाद अब लैटरल एंट्री के विरोध में सामने आये चिराग पासवान, कहा- केंद्र से करेंगे बात 

chirag.jpg

द फॉलोअप नेशनलन डेस्क 

राहुल गांधी के बाद अब लोक जन शक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा है कि सरकारी नियुक्तियों में आरक्षण के नियमों का पालन होना ही चाहिए। एक वीडियो इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जहां भी सरकारी नियुक्तियां होंगी वहां आरक्षण के प्रावधानों का पालन होना ही चाहिए। जिस तरह लैटरल एंट्री से सरकारी अफ़सरों की भर्तियां सामने आई हैं, वो चिंता पैदा करती हैं क्योंकि मैं सरकार का हिस्सा हूं। बता दें कि इससे पहले, कल लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को ‘लेटरल एंट्री’ के जरिये लोक सेवकों की भर्ती करने के सरकार के कदम को राष्ट्र विरोधी कदम करार दिया था। 

चिराग पासवान ने आगे कहा, मेरे पास इस मुद्दे को उठाने का मंच है। अपनी पार्टी की ओर से मैं बिल्कुल इसके पक्ष में नहीं हूं। ये पूरी तरह ग़लत है। मैं सरकार का सामने ये मुद्दा उठाऊंगा। केंद्र सरकार ने हाल में वरिष्ठ अफ़सरों के 45 पदों पर नियुक्तियों के लिए विज्ञापन निकाला है। ये पद संयुक्त और उप सचिव स्तर के हैं। इस तरह की नियुक्तियों का विरोध करने वालों का कहना है इनमें आरक्षण का प्रावधान न होने से पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों का हक़ मारा जाएगा।


 

Tags - Chirag Paswan Lateral EntryNational News