logo

पूर्व CM अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ACB की टीम, इस मामले में कर रही जांच

frgtrf.jpg

द फॉलोअप डेस्क
दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले एक बड़ा सियासी विवाद खड़ा हो गया है। वोटिंग के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने यह दावा किया था कि BJP ने पार्टी के 7 विधायकों को 15 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था। ताकि वे पाला बदलकर BJP में शामिल हो जाएं। इस आरोप के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और अन्य नेताओं ने BJP पर गंभीर आरोप लगाए। बताया जा रहा है कि आप के इस दावे पर BJP ने दिल्ली के उपराज्यपाल से शिकायत की थी। BJP के जनरल सेक्रेटरी विष्णु मित्तल ने एलजी को एक पत्र लिखकर आरोपों की जांच एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) से कराने की मांग की थी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह को तलब कर उनके आरोपों की जांच होनी चाहिए।वहीं, BJP की शिकायत के बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ACB को जांच के आदेश दिए। इसके बाद ACB की 3 टीमें गठित की गई हैं। एक टीम पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच चुकी है, जहां 15 करोड़ रुपये के ऑफर के आरोपों की जांच शुरू की गई है। अब इस मामले की तफ्तीश के लिए अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं से पूछताछ की जाएगी।

Tags - Former CM Arvind Kejriwal ACB Team Investigation Assembly Elections National News Latest News Breaking News