logo

डेंटिस्ट लड़की से छठवीं पास युवक खुद को इंजीनियर बता कर लिया निकाह, दहेज में लिए 60 लाख

नगततो.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
यूपी की आगरा में एक पिता ने अपनी डेंटिस्ट बेटी का निकाह जिस कंप्यूटर इंजीनियर से किया था, वह छठवीं पास निकला। विवाहिता को पति और ससुराल वालों के धोखे की बात पता चली तो उसने यह बात अपने पिता से बताई। इसके बाद पति और ससुरालवालों ने विवाहिता का उत्पीड़न शुरू कर दिया। आरोप है कि वर पक्ष ने दहेज में 60 लाख रुपये लिए थे। धोखे की बात सामने आई तो बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिया और अब अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे हैं। पीड़िता के पिता की शिकायत पर सिकंदरा थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 


ताजनगरी में आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-11 निवासी अबुल माजिद सिद्दीकी आवास विकास परिषद से सेवानिवृत्त हैं। अबुल माजिद के अनुसार उनकी बेटी नाजिया माजिद डेंटिस्ट हैं। वर्ष 2014 में लोहामंडी थाना क्षेत्र की बेसन बस्ती निवासी रजिया बेगम व मोहम्मद इमरान के बेटे मोहम्मद फैजान के साथ नाजिया की शादी तय हुई थी। बातचीत के दौरान मोहम्मद फैजान ने खुद को कंप्यूटर इंजीनियर बताया था। उसने अपना सैलरी पैकेज 30 लाख रुपये बताया था। इस पर भरोसा करके 15 जनवरी 2016 को नाजिया माजिद और मोहम्मद फैजान का निकाह कर दिया गया। निकाह के बाद जब बेटी ससुराल पहुंची तो पता चला कि मोहम्मद फैजान कहीं नौकरी नहीं करता है। वह इंजीनियर भी नहीं है और केवल छठवीं कक्षा तक ही पढ़ा-लिखा है। ये सब पता होने पर बेटी ने विरोध किया तो पति व अन्य ससुराल वाले परेशान करने लगे। 


सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा के अनुसार अबुल माजिद सिद्दीकी का आरोप है कि पति और ससुरालवालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर बेटी का उत्पीड़न किया और मारपीट कर घर से निकाल दिया है। इसके अलावा डरा धमका कर 60 लाख रुपये भी ले लिए हैं। शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर साक्ष्य संकलन किए जा रहे हैं. साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।