logo

चलती कार पर ट्रोला पलटने से 6 लोगों की दबकर मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे सभी 

TROLLA.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
राजस्थान के बीकानेर में बुधवार देर रात देशनोक थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। सड़क पर चल रही कार पर एक ट्रोला पलट गया, जिससे कार में सवार 6 लोगों की दबकर मौत हो गयी। यह हादसा देशनोक ब्रिज के पास हुआ, जब ओवरटेक करने के दौरान ट्रोला कार के ऊपर गिर गया। कार में एक महिला समेत 6 लोग सवार थे। सभी एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। 

हादसे की सूचना मिलते ही देशनोक पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन व जेसीबी की मदद से ट्रोला हटाने की कोशिश की। घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ट्रोला बीकानेर की ओर से आ रहा था। जबकि कार नोखा की ओर जा रही थी। हादसे में जान गवाने वालों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। सभी शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


 

Tags - National News National Latest News Rajasthan Road Accident 6 people died