logo

परीक्षा नहीं देना चाहता था 12वीं कक्षा का छात्र, भेज दिया 23 स्कूलों के बम से उड़ाने की धमकी

12_CLASS.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मामले का खुलाशा हो गया है। पुलिस ने एक कक्षा 12 के छात्र को हिरासत में लिया है। छात्र ने हाल के दिनों में राजधानी के दर्जनों स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल भेजे थे। दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने एक मीडिया एजेंसी को बताया कि आरोपी ने पिछले 23 ईमेल अलग-अलग स्कूलों को भेजे थे। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह पहले भी ऐसी धमकियां दे चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार छात्र स्कूल की परीक्षाओं से बचने के लिए ऐसा कर रहा था ताकि परीक्षाएं रद्द हो जाएं और स्कूल में अफरा-तफरी मच जाए। गुरुवार को 10 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले, जो पिछले कुछ दिनों से जारी घटनाओं की एक कड़ी है। बता दें कि हाल ही में दिल्ली पुलिस ने पाया कि बम धमकी वाले ईमेल भेजने के पीछे कई बार खुद छात्रों का हाथ होता है। विकासपुरी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को भी ऐसी धमकी मिली थी। यह धमकी रोहिणी के प्रशांत विहार PVR में 28 नवंबर को हुए रहस्यमयी धमाके के एक दिन बाद भेजी गई। पुलिस जांच में पता चला कि यह ईमेल स्कूल के 2 छात्रों ने परीक्षा टालने के इरादे से भेजा था।

काउंसलिंग के दौरान छात्रों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह विचार पहले की घटनाओं से लिया था। दोनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। ऐसे ही रोहिणी और पश्चिम विहार के 2 अन्य स्कूलों को भी धमकी भरे ईमेल उनके ही छात्रों ने भेजे थे। कारण वही था - परीक्षाएं टालने और स्कूल बंद करवाने का प्रयास। पिछले महीने 11 दिनों में दिल्ली के 100 से अधिक स्कूल बम धमकी के कारण प्रभावित हुए। पुलिस ने पाया कि ईमेल VPN के जरिए भेजे गए थे, जिससे आरोपियों को पकड़ना मुश्किल हो रहा है। 

Tags - Delhi News Delhi Hindi News School Bomb Threat