द फॉलोअप नेशनल डेस्क:
संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। कुल 1016 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। इनमें से 180 सफल अभ्यर्थी भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित हुए हैं। 200 लोग भारतीय पुलिस सेवा में जायेंगे। गौरतलब है कि आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय विदेश सेवा और भारतीय रेल सेवा के लिए कुल 1016 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। आयोग ने फाइनल सेलेक्शन के लिए 2 जनवरी से 9 अप्रैल 2024 के बीच 3 चरणों में अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया था। प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 23 मई 2023 क हुआ था।
गौरतलब है कि सफल घोषित 1016 अभ्यर्थियों में से 347 सामान्य श्रेणी हैं। 115 अभ्यर्थी ईडब्लूएस वर्ग से हैं। 303 ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है। एसटी कैटेगरी के 165 और 86 एससी अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हुआ है।
सफल अभ्यर्थियों की श्रेणीवार संख्या
भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चुने गये 180 अभ्यर्थियों में से 73 जेनरल कैटेगरी के हैं। 17 ईडब्लूएस श्रेणी के हैं। ओबीसी वर्ग से 49 अभ्यर्थी आईएएस के लिए चुने गये हैं। अनुसूचित जाति के 27 और अनुसूचित जनजाति के 14 अभ्यर्थियों का चयन आईएएस के लिए हुआ है। भारतीय विदेश सेवा के लिए चुने गये 37 अभ्यर्थियों में 16 सामान्य श्रेणी के हैं। ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 04 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। ओबीसी वर्ग के 10 अभ्यर्थी हैं वहीं एससी के 5 और एसटी के 2 अभ्यर्थी हैं। आईपीएस के लिए चुने गये 200 अभ्यर्थियों में जेनरल के 80, ईडब्ल्यूएस के 20, ओबीसी के 55, एससी के 32 और एसटी कैटेगरी के 12 अभ्यर्थी हैं। केंद्रीय सर्विस ग्रुप के 613 सफल अभ्यर्थियों में 258 जेनरल, 64 ईडब्ल्यूएस, ओबीसी 160, एससी 86 और एसटी 45 हैं।