logo

दिल्ली : ब्रिटेन की महारानी के निधन पर भारत में 1 दिन का राजकीय शोक, 11 सितंबर को आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज

a2125.jpg

दिल्ली: 

ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर भारत में 1 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। गृहमंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक भारत में 11 सितंबर को 1 दिन का राजकीय शोक रहेगा। गृह मंत्रालय ने अपने बयान में बताया है कि दिवंगत महारानी के सम्मान में सरकार ने फैसला किया है कि 11 सितंबर को समस्त भारत में 1 दिन का राजकीय शोक घोषित रहेगा। 

 

आधा झुका हुआ रहेगा भारत का राष्ट्रीय ध्वज
गृह मंत्रालय के बयान के मुताबिक 11 सितंबर को उन तमाम सरकारी प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ रहेगा जहां नियमित रूप से झंडा फहराया जाता है। इस दिन कोई भी सरकारी कार्यक्रम नहीं होंगे। गौरतलब है कि क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने स्कॉटलैंड में अंतिम सांस ली। उनके निधन पर दुनिया भर से श्रद्धांजलि दी जा रही है। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय 96 साल की थीं और बीते कुछ समय से बीमार चल रही थीं।

6 सितंबर को उन्होंने ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस की नियुक्ति की और उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी। 2 दिन बाद 8 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात सवा 11 बजे उनका निधन हो गया। बकिंघम पैलेस ने इसकी आधिकारिक जानकारी दी।

 

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस अंदाज में दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने अपने राष्ट्र और लोगों के प्रेरक नेतृत्व प्रदान किया। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया। पीएम ने लिखा कि मैं उनके निधन से आहत हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ है।

पीएम ने महारानी के साथ मुलाकात को भी याद किया। लिखा कि 2015 और 2018 में यूके यात्रा के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ यादगार मुलाकातें हुईं। मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को कभी नहीं भुलूंगा। एक मीटिंग के दौरान उन्होंने मुझे वो रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उनको उनकी शादी में उपहार के रूप में दिया था। मैं उन यादों को संजो कर रखूंगा। 

 

सबसे लंबे समय तक महारानी रहने का रिकॉर्ड
गौरतलब है कि 1952 में ब्रिटेन की महारानी बनीं क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के नाम सबसे लंबे वक्त तक यूनाइटेड किंगडम की महारानी रहने का रिकॉर्ड है। महारानी एलिजाबेथ के बारे में मशहूर है कि वो बचपन में एक गांव की लड़की बनना चाहती थीं। राजशाही में उनकी दिलचस्पी नहीं थी लेकिन उनके पिता के भाई ने सम्राट बनने से इंकार कर दिया और ताज एलिजाबेथ के सिर पर सजा। अब क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के बेटे चार्ल्स तृतीय ब्रिटेन के सम्राट होंगे।