द फॉलोअप नेशनल डेस्क
हरियाणा सरकार ने किसानों के दिल्ली कूच के आह्वान को देखते हुए अंबाला जिले के कुछ हिस्सों में 14 दिसंबर (06:00 बजे) से 17 दिसंबर (23:59 बजे) तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं। यह आदेश हरियाणा सरकार के गृह विभाग ने दूरसंचार अधिनियम, 2023 और दूरसंचार (सेवाओं का अस्थायी निलंबन) नियम, 2024 के तहत जारी किया है। इसका उद्देश्य शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना और इंटरनेट के दुरुपयोग से फैलने वाली अफवाहों को रोकना है। अफसरों के अनुसार, सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, और ट्विटर के जरिए भड़काऊ सामग्री और अफवाहें फैलने की संभावना थी।
यह कदम सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान, जन आक्रोश और कानून-व्यवस्था भंग होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। मिली खबर के मुताबिक दंगधेड़ी, लोहगढ़, मनकपुर, ददियाना, बड़ी गैल, छोटी गैल, लहरसा, कालू माजरा, देवी नगर (हीरा नगर, नरेश विहार), सड्डोपुर, सुल्तानपुर और काकड़ू।
क्या एक्शन लिये गये
मोबाइल इंटरनेट सेवाएं (2जी/3जी/4जी/5जी/सीडीएमए/जीपीआरएस)।
बल्क एसएमएस (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज से जुड़ी सेवाओं को छोड़कर)।
यह आदेश 14 दिसंबर 2024 को सुबह 6:00 बजे से लागू होगा और 17 दिसंबर 2024 को रात 11:59 बजे तक प्रभावी रहेगा। इधर, गृह विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय सार्वजनिक सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। जो कोई भी इस आदेश का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ संबंधित कानूनों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।