द फॉलोअप डेस्क
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इसी बीच, बीबीसी (BBC) की रिपोर्टिंग को लेकर भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। बीबीसी ने इस हमले में शामिल आतंकियों के लिए ‘मिलिटेंट्स’ (उग्रवादी) शब्द का इस्तेमाल किया, जिसे भारत ने आतंकवाद की गंभीरता को कमतर बताने वाला करार दिया। साथ ही, न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) की रिपोर्टिंग ने भी नया विवाद खड़ा कर दिया है।
बीबीसी की रिपोर्ट पर भारत की तीखी प्रतिक्रिया
बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में पहलगाम हमले को ‘मिलिटेंट अटैक’ बताया। रिपोर्ट का शीर्षक था: "Pakistan Suspends Visas for Indians After Deadly Kashmir Attack on Tourists" (कश्मीर में पर्यटकों पर जानलेवा हमले के बाद पाकिस्तान ने भारतीयों के लिए वीजा निलंबित किया)। भारत सरकार ने इस शीर्षक और ‘मिलिटेंट्स’ शब्द के इस्तेमाल पर गहरी नाराजगी जताई है। अधिकारियों ने कहा कि यह शब्द आतंकियों की करतूतों को हल्का करके पेश करता है, जो कि पूरी तरह अस्वीकार्य है।
बीबीसी इंडिया प्रमुख को सरकार का पत्र
केंद्र सरकार ने बीबीसी इंडिया की प्रमुख जैकी मार्टिन को एक औपचारिक पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया कि ‘मिलिटेंट्स’ शब्द का उपयोग आतंकवाद के भयावह स्वरूप को कम आंकता है। सूत्रों के अनुसार, सरकार ने चेताया है कि बीबीसी की भविष्य की रिपोर्टिंग पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।
पाकिस्तानी मीडिया के खिलाफ भी सख्त कदम
भारत सरकार ने हमले की रिपोर्टिंग में भ्रामक सूचनाएं फैलाने के आरोप में पाकिस्तानी मीडिया के खिलाफ भी कार्रवाई की है। गृह मंत्रालय की सिफारिश पर 16 यूट्यूब चैनलों को प्रतिबंधित कर दिया गया है, जिनमें Dawn News, Samaa TV, ARY News और Geo News जैसे बड़े चैनल शामिल हैं। सरकार का आरोप है कि इन चैनलों ने हमले के संबंध में गलत और भड़काऊ जानकारी प्रसारित की।