logo

रांची : 11वीं कक्षा के गणित प्रश्नपत्र को लीक करने वाले यूट्यूब चैनल का ऑनर गिरफ्तार

youtube.jpg

रांचीः
8 मई को 11वीं कक्षा की होने वाली गणित परीक्षा का क्वेश्चन पेपर यूट्यूब पर लिक हो गया था।  इस मामले में साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराया गया था। प्रश्नपत्र वायरल करने वाले यूट्यूब चैनल विनय उत्पल के ओनर तथा संचालक को हातमामा बस्ती सरना टोली रांची से गिरफ्तार किया गया। 


ये सामान बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से प्रश्न पत्र को परीक्षा से पूर्व लिखकर ने में उपयोग किए गए मोबाइल और लैपटॉप भी बरामद कर लिए गए। बरामद सामान में परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र के लीक से संबंधित व्हाट्सएप चैट, टेलीग्राम चैनल पर ब्रॉडकास्ट किए गए संवाद इत्यादि मौजूद थे।