logo

सीएम हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन और डीजीपी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

ेहसोल.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन और डीजीपी अनुराग गुप्ता के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार दोपहर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए और सदर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोरहाबादी मैदान से सुमन सौरभ नामक युवक को पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद रांची पुलिस ने उसे रामगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया, क्योंकि मामला वहीं दर्ज हुआ था। बताया जा रहा है कि सुमन सौरभ ने सोशल मीडिया पर अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया था। मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और युवक को दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।