द फॉलोअप डेस्क
साहिबगंज में गंगा नदी में नहाने गया 14 वर्षीय किशोर लापता हो गया है। जानकारी के मुताबिक गंगा में स्नान करने गया किशोर अरुण दास मैट्रिक का परीक्षार्थी है। अरुण साहिबगंज के नया टोला के रहने वाले नरेश दास का पुत्र है। जो पेशे से शिक्षक हैं। पिता के मुताबिक अरुण 12 मार्च रविवार को अपनी चाची से पुस्तक खरीदने के लिए 500 रुपये लेकर दोस्तों के साथ निकला था। लेकिन, वह घर नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों को अरुण को लेकर चिंता हुई और उसे ढूंढने निकल गए। इसी दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओझा टोली गंगा घाट के पास उसका चप्पल, कपड़ा और मोबाइल मिला। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से पूछताछ की। स्थानीय लोगों ने बताया कि 23 बच्चों को गंगा में स्नान करते देखा गया है। जानकारी के अनुसार गंगा स्नान करने गए सभी बच्चे अपने घर लौट आए। लेकिन, अरुण नहीं लौटा। वहीं, आशंका जताई जा रही है कि स्नान के दौरान अरुण गहरे पानी में डूब गया होगा। पिता के अनुसार अरुण मैट्रिक का परीक्षार्थी है और 14 मार्च से उसकी परीक्षा शुरू होने वाली है। वहीं, परिजनों इस संबंध में थाना में अबतक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इस कारण पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई नहीं की जा रही है।
यह भी पढ़ें: भाजपा विधायकों का नियोजन नीति के विरोध में 60-40 नाय चालतो का लगाया नारा, सदन की कार्यवाही 12.30 बजे तक स्थगित
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT