logo

चतरा में भीषण सड़क हादसा, बारात जा रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त ; 2 की मौत

मपूो.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
चतरा जिले में  भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 2 की मौत हो गई है। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गाड़ी बारात जा रही थी तभी पेड़ से टकरा गई है। यह हादसा बीती रात का है। दरअसल, जिले के सदर थाना क्षेत्र के पांडेय महुआ नामक स्थान पर अनियंत्रित चारपहिया वाहन पेड़ से जा टकराया। इस घटना में वाहन पर सवार 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

 
मृतकों में रोहित गंझू और राजाराम केशरी नाम के युवक शामिल हैं। ये लोग अमित केशरी और एक अन्य युवक लावालौंग थाना क्षेत्र के कोंची गांव से चारपहिया वाहन से तिलैया बारात जा रहे थे। बारात जाने के दौरान पाण्डेय महुआ गांव के समीप वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दोनों युवकों के शव को सदर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है।