रांची
डुमरी विधायक जयराम महतो की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनकी पार्टी जेएलकेएम पर गत विधानसभा चुनाव में विदेश से फंड लेने का आऱोप लगाया गया है। इस मामले में पश्चिम बंगाल के रहने वाले राहुल बनर्जी नाम के व्यक्ति द्वारा शिकायत की गय है। शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने इसका संज्ञान लिया है। आयोग ने बोकारो उपायुक्त को पत्र लिख कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है।
सऊदी में रहने वाले हमारे प्रवासी भाईयो के तरफ़ से सहयोग ????????
— Tiger jairam mahto (@JairamTiger) November 17, 2024
प्रवासी भाईयो का धन्यवाद ???????? pic.twitter.com/Et42pmfatb
क्या लिखा है आदेश में
बोकारो उपायुक्त को लिखे पत्र में चुनाव आयोग ने कहा है कि पश्चिम बंगाल निवासी राहुल बनर्जी ने ईमेल के जरिए राज्य चुनाव आयोग को शिकायत मिली है। झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने अवैध तरीके से विदेशी फंडिंग के जरिए धन मंगाया था। इसका इस्तेमाल चुनाव में किया गया। पत्र में कहा गया है कि चुनाव में विदेशी धन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन का मामला है। पत्र के जरिए चुनाव आयोग से यह भी शिकायत की गयी है कि ज्यादातर विदेशी धन सऊदी अरब से आया है। इस संबंध में ईमेल में QR कोड और भेजी गयी राशि का डिटेल भी दिया गया है।
आगे पत्र में यह भी कहा गया है कि जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम के खिलाफ विदेशी फंडिंग की शिकायत करने वाले राहुल बनर्जी ने आयोग को सबूत भी उपलब्ध कराये गये हैं। जिससे पता चलता है कि सऊदी में रहने वाले एक दर्जनों लोगों ने झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में मदद के लिए जयराम की पार्टी को पैसे भेजे हैं। शिकायत पत्र में पैसे भेजने वालों के नाम और भेजी गयी रकम का भी जिक्र किया गया है। चुनाव में इस्तेमाल के लिए जयराम महतो की पार्टी द्वारा विदेशी फंड जुटाने के लिए जारी किये गये QR कोड को भी शिकायत पत्र के साथ अटैच किया गया है। बता दें जयराम महतो खुद भी इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर दी है।