द फॉलोअप डेस्क
अफ्रीका के कैमरून में झारखंड के 27 मजदूर फंस गये हैं, इनको 4 माह से वेतन नहीं मिला है। इन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर केंद्र व राज्य सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है। गौरतलब है कि झारखंड के बोकारो, हजारीबाग और गिरिडीह जिले के मजदूरों का विदेश में फंसने का सिलसिला जारी है। झारखंड के प्रवासी मजदूरों के विदेश में फंसे होने का मामला एक बार फिर सामने आया है। इस बार झारखंड के 27 प्रवासी मजदूर साउथ अफ्रीका के कैमरून में फंसे हुए हैं। जारी वीडियों में मजदूरों ने परेशानी जाहिर करते हुए कहा है कि पिछले 4 माह से उनको कंपनी द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है।
कैमरून में फंसे झारखंड के 27 श्रमिक, 4 माह से वेतन नहीं मिला; लगाई वतन वापस की गुहार@HemantSorenJMM @JmmJharkhand @BJP4Jharkhand @yourBabulal @BhoktaSatyanand @deepakbiruajmm #jharkhandgovernment pic.twitter.com/8XpIlwCcsj
— The Followup (@The_FollowUp) July 16, 2024
बताया कि उनके पास न खाने के लिए पैसा है न अनाज। वे लोग अपने परिजनों से बात भी नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उनके पास मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए भी पैसे नहीं हैं। कहा कि उनके सामने जीवन-मरण का सवाल खड़ा हो गया है। मजदूरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपनी दुर्दशा बताई है और सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है। साथ ही उन्होंने बकाया वेतन के भुगतान की मांग भी की है।