logo

बच्चा नहीं होने पर रिम्स से नवजात चुरा ले गई महिला, 8 दिन बाद बिहार से बरामद

मपदीग2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
रिम्स अस्पताल से जिस नवजात बच्चे की चोरी हुई थी उसे बरामद कर लिया गया है। बच्चे को एक महिला ने चुराया था। पुलिस ने बच्चे को बरामद करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल रामगढ़ जिले की रहने वाली महिला रबिता देवी 21 अक्टूबर को अपने पति और 6 दिन के बच्चे के साथ रिम्स में इलाज करने पहुंची थी। इलाज के दौरान रबिता ने अपने 6 दिन के बच्चे को बगल में खड़ी एक महिला को रखने के लिए दिया था। इलाज के बाद जब वह लौटी तो अज्ञात महिला नवजात बच्चे को लेकर फरार हो गई थी। 


रांची पुलिस ने बच्चे को किया बरामद
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी और रांची एसपी ने बच्चे की बरामद की के लिए एक टीम गठित करते हुए लगातार दिशा निर्देश दिया। इसके बाद 28 अक्टूबर को बरियातू पुलिस की टीम ने बच्चे को बिहार के वैशाली जिला से बरामद कर लिया। इस संबंध में बरियातू थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। महिला ने पुलिस को बताया कि बच्चा न होने की वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया गया था। महिला की पहचान राघोपुर थाना के चांदपुरा निवासी बॉबी कुमार की पत्नी रजनी माला के रूप में हुई है। 


मन में लालच जग गया था
बताया जाता है कि गर्भधारण में असफल होने के बाद रजनी माला उसी दिन यानि 21 अक्टूबर को इलाज के लिए रिम्स अस्पताल पहुंची हुई थी। वहां नवजात शिशु को देखकर उसके मन में बच्चा चुराने का विचार आया और उसने मौका मिलते ही नवजात शिशु को चुरा लिया। इसके बाद वह बच्चे को लेकर फरार हो गई। 

Tags - RIMS Ranchi News Newborn Child Jharkhand News Newborn Theft Newborn Theft from RIMS