logo

चाईबासा : ड्यूटी पर जा रही महिला RPF जवान की सड़क दुर्घटना में मौत

RPF.jpg

द फॉलोअप डेस्क

चाईबासा में 31 मार्च शुक्रवार को ड्यूटी पर जा रही महिला आरपीएफ जवान की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। घटना चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 75 पर उलीडीह पेट्रोल पंप के पास हुई है। जहां स्कूटी से ड्यूटी करने जा रही महिला आरपीएफ जवान भारी वाहन की चपेट में आ गई। जिस वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद उसे चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसके परिजन एंबुलेंस के माध्यम से जमशेदपुर ले जा रहा थे। लेकिन, रास्ते में ही महिला जवान की मौत हो गई। मृतका गोपा तियु (45) पोटका की रहने वाली थी। जानकारी के मुताबिक आरपीएफ महिला जवान के पति शिवचरण तियु आरपीएफ सब इंस्पेक्टर के पद पर राउरकेला में तैनात हैं। जबकि, रेलवे सुरक्षा बल की महिला जवान गोपा तियु आरपीएफ चाईबासा में तैनात थी।

यह भी पढ़ें: रामनवमी जुलूस में करतब दिखाते वक्त बिजली तार में फंसा चक्र, करंट लगने से तीन की मौत

डीआरएम ने परिजनों को दी सांत्वना

घटना के संबंध में बताया गया कि रोजाना की तरह महिला जवान शुक्रवार की सुबह स्कूटी से चाईबासा ड्यूटी करने जा रही थी। इस दौरान NH-75 पर उलीडीह पेट्रोल पंप के पास एक भारी वाहन ने उसे रौंद डाला। जिसके कारण वह गंभीर रुप से घायल हो गई। वहीं, चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर ले जाया जा रहा था। लेकिन, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इधर, घटना की सूचना पर चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम एजे राठौड़, सीनियर डीपीओ श्रीरंगम हरितास समेत संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी, सहयोगी एवं परिजन अस्पताल पहुंचकर घटना पर शोक व्यक्त किया और परिजनों को सांत्वना दी।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT