logo

पूर्वी सिंहभूम में कोरोना से महिला की मौत, 24 घंटे में राज्यभर में मिले 27 नए संक्रमित मरीज

CORONA6.jpg

द फॉलोअप डेस्क

पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमण से सोमवार को 73 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला की तबीत बिगड़ने की वजह से उसे 12 अप्रैल को इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, महिला कई अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थी। इससे पहले 11 मार्च को टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में चल रहे इलाज के दौरान 86 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी।  

यह भी पढ़ें: एम.ए.जफर के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक, कहा- पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति

झारखंड में कोरोना से अब तक 5333 लोगों की मौत

झारखंड के विभिन्न जिलों में बीते 24 घंटे में 27 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्यभर में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 182 हो गई है। जिसमें पूर्वी सिंहभूम में 22, कोडरमा में 01, रांची में 02 और सरायकेला में 02 नए संक्रमित हैं। इस के अलावा बोकारो में 03, देवघर में 14, दुमका में 02, पूर्वी सिंहभूम में 46, गढ़वा में 04, गिरिडीह में 05, गोड्डा में 01, गुमला में 01, हाजरीबग में 09, खूंटी में 02, कोडरमा में 08, लातेहार में 07, लोहरदगा में 09, रामगढ़ में 03, रांची में 63, सरायकेला में 02 और पश्चिमी सिंहभूम में 03 कोरोना मरीज हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक झारखंड में कोरोना से अब तक 5333 लोगों की मौत हुई है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT