logo

पत्नी निकली 95 लाख के गहनों की चोरी की मास्टरमाइंड, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान 

master.jpg

जमशेदपुर 
जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 13-बी के हयातनगर के घर में हुई लाखों के गहनों की चोरी का पुलिस ने महज कुछ ही घंटों के अंदर खुलासा कर दिया है। दरअसल, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल इसकी जांच शुरू की। जब पुलिस ने मामले में पीड़ित मोहम्मद अखलाख खान के घर पहुंचकर पूछताछ की तो, सभी अपना बयान बार-बार बदलते दिखे। इसपर पुलिस को शक हुआ और घटना की संदिग्ध परिस्थिति को देखते हुए पुलिस ने मोहम्मद अखलाख की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की। इसमें चोरी की यह घटना फर्जी निकली। दरअसल, पीड़ित मोहम्मद अखलाक खान की पत्नी बगैर अपने पति को बताये विगत 2021 से घर में रखे गहनों को साकची के एक ज्वेलर्स के पास गिरवी रख रही थी और पति को इस बात का पता न चले, इस कारण पत्नी ने इसे चोरी का शक्ल देने की कोशिश की। 

जमशेदपुर के सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि मोहम्मद अख्लाक की पत्नी का ऐसा कहना है कि वो गहनों को गिरवी रखने पर जो पैसे उसे मिलते थे, इन पैसों से वो अपने पति के गंभीर बीमारी का इलाज कराती थी। गहने के सारे पैसे उसने अपने पति अखलाक के इलाज में खर्च कर दिये। इसकी जानकारी पति अखलाख को भी नहीं थी। फिलहाल इसे लेकर पति की ओर से थाने में अपनी पत्नी के खिलाफ किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की गयी है।

क्या है पूरा मामला
जानकारी हो कि मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 13-बी के हयातनगर निवासी मोहम्मद अख्लाक खान सुबह जब सोकर उठे तो, उन्हें घर के अलमारी में रखे 95 लाख रुपये के जेवरात की चोरी का पता चला। दरअसल, अलमारी का ताला टूटा था और उसमें रखे सभी गहने गायब थे। इसके बाद मोहम्मद अखलाख ने पूरी घटना की जानकारी उलीडीह थाना को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन शुरू की। तब जाकर पूरा मामला सामने आया।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jamshedpur News Jamshedpur Latest News Theft Wife Mastermind