logo

30 मार्च से झारखंड में फिर बदलेगा मौसम, आंधी, बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट

rain_in_jharkhand4.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना है। राज्य में एक बार फिर साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बारिश के अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में अगले दो दिन आंधी, बारिश और वज्रपात की संभावना है। विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। 30 और 31 मार्च को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 


इसलिए फिर बदल रहा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पूर्व असम और आसपास के क्षेत्र में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। पश्चिमी राजस्थान और उससे आसपास के इलाकों पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थित बन रही है। साथ ही साथ बंगाल की खाड़ी में भी लो प्रेशर की संभावना दिख रही है। यही वजह है कि मौसम में बदलाव फिर होगा। जिसका असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा। राजस्थान, ओडिशा और बिहार में भी मौसम खराब रहेगा।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86

Tags - JharkhandJharkhand newsJharkhand weather news