logo

हजारीबाग में 2 पक्षों के बीच हिंसक झड़प, पथराव और आगजनी; कई लोग घायल

HZB.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के झुरझुरी गांव में रविवार को यज्ञ के मौके पर निकाले जा रहे नगर भ्रमण के दौरान 2 पक्षों के बीच तनाव भड़क गया। देखते ही देखते पथराव और हिंसक झड़प शुरू हो गई। घटना के दौरान कुछ उपद्रवियों ने घरों में रखे पुआल और सामान में आग लगा दी। करीब आधा दर्जन स्थानों पर आगजनी की खबर है। झड़प में कई महिलाओं समेत कई लोग घायल हुए हैं।  

घटना के बाद गुस्साए लोगों ने जीटी रोड को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि 2 गुटों के बीच पथराव और आगजनी हुई है, लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है और शांति बनाए रखने की अपील की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की नजर है। आम जनता से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।

Tags - Jharkhand News Hazaribagh News Barkattha Violent clash