logo

नेशनल हेराल्ड केस : सोनिया, राहुल और सैम पित्रोदा के खिलाफ ED ने दायर की चार्जशीट, 25 को होगी सुनवाई

RAHUL0066.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सैम पित्रोदा समेत कई अन्य के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। कोर्ट ने आरोपों पर विचार के लिए 25 अप्रैल की तारीख तय की है। चार्जशीट में कांग्रेस ओवरसीज विभाग के प्रमुख सैम पित्रोदा, सुमन दुबे और कुछ अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं। यह पहली बार है जब कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ किसी आपराधिक मामले में ED की ओर से आधिकारिक रूप से चार्जशीट दाखिल की गई है। दिलचस्प बात यह है कि यह कार्रवाई उस दिन हुई जब जांच एजेंसी ने रॉबर्ट वाड्रा से हरियाणा की एक रियल एस्टेट डील से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में पूछताछ की थी। रॉबर्ट वाड्रा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति हैं।
कई शहरों में की गई थी प्रॉपर्टी जब्ती की कार्रवाई
इस मामले में ED ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) और यंग इंडिया से जुड़ी लगभग 751.9 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं। ED का आरोप है कि ये संपत्तियां अवैध रूप से अर्जित धन से खरीदी गई थीं। यह जब्ती ‘प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट’ (PMLA) के तहत दिल्ली, मुंबई और लखनऊ जैसे शहरों में की गई।

 

Tags - Nationa। News Nationa। News UpdateRahul gandhicongress