logo

पोड़ैयाहाट : NH 4 लेन में अंडर पास नहीं देने का विरोध, ग्रामीणों ने दिया धरना

NH0013.jpg

पोड़ैयाहाट

भटोन्दा के ग्रामीणों ने आज DBL कंपनी कैंप के गेट के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग  के चौड़ीकरण के कारण हो रही परेशानियों के विरोध में धरना दिया। इस प्रर्दशन में स्थानीय विधायक  प्रदीप यादव भी शामिल हुए और उन्होंने कंपनी से इस मुद्दे का समाधान निकालने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि NH के चौड़ीकरण के चलते लोगों को सड़क के एक तरफ से दूसरी तरफ जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, जिससे बच्चों को स्कूल जाने और अन्य कार्यों में काफी परेशानी हो रही है। इसके अलावा, इस इलाके में कोई अंडर पास पूल Subway की सुविधा भी नहीं दी गई है, जिससे स्थिति और भी जटिल हो गई है। लोगों ने  कहा कि आये दिन लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं।

धरने को संबोधित करते हुए विधायक  प्रदीप यादव ने कहा, "हम लोग किसी भी काम के विरोधी नहीं हैं, लेकिन हमारी प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि लोगों को सुगम और सुरक्षित यात्रा की सुविधा मिल सके। इस चौड़ीकरण के कारण ग्रामीणों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यदि 16 फरवरी तक इस समस्या का समाधान नहीं निकाला गया, तो हम यहाँ से लेकर गोड्डा तक हर जगह एक इंच भी काम नहीं होने देंगे।" विधायक ने सरकार से आग्रह किया कि वे जल्द से जल्द उपयुक्त समाधान करें, जैसे की सब-वे बनाने की व्यवस्था की जाए, ताकि ग्रामीणों को परेशानियों से राहत मिल सके।  इस धरने में बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय लोग शामिल हुए, जिन्होंने अपनी आवाज को बुलंद करते हुए सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest