logo

Khunti : आरोपी को ढूंढने गई पुलिस को गांववालों ने बनाया बंधक, धक्का देने से हुई बुजुर्ग की मौत

torpa.jpg

खूंटीः

खूंटी जिले के तोरपा से खबर आ रही है कि यहां तोरपा थाने की पुलिस को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया था। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति पर प्रतिबंधित मांस बेचने का आरोप है।  व्यक्ति का नाम इजहार अहमद उर्फ कल्लू है। पुलिस कल्लू को ही ढूंढने गांव पहुंची थी। एक घर में घुसकर पुलिस कल्लू की तलाशी कर ही रही थी कि तभी ग्रामीणों ने पुलिस का घेराव कर लिया और देर रात तक बंधक बनाए रखा। जो जानकारी है उसके मुताबिक पुलिस छानबीन में जुटी हुई थी इसी दौरान किसी बुजुर्ग व्यक्ति की अचानक मौत हो गई, इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस का ही घेराव कर दिया। ग्रामीणों को समझाया गया है। बताया जा रहा है कि कल्लू के घर का दरवाजा तोड़कर पुलिस की टीम अंदर घुसी थी। जब पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो इसी बीच बुजुर्ग को धक्का दे दिया। धक्का देने से बुजुर्ग मोहम्मद निजामुद्दीन जिनकी उम्र 82 साल थी उन्हें हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई। 


अहले सुबह छोड़ा 
बुजुर्ग की मौत से ग्रामीण गुस्सा गए और पुलिस को बंधक बना लिया। रोड़ो गांव में रेड करने गई पुलिस टीम को ग्रामीणों ने देर रात तक रोके रखा। इसको लेकर एसडीओ डीएसपी इंस्पेक्टर समेत वरीय अफसर ने ग्रामीण को समझाने की कोशिश की लेकिन पुलिस की टीम गांव वालों पहले सुबह ही छोड़ा। वहीं बुजुर्ग की मौत को लेकर खूंटी एसपी अमन कुमार ने मामले में मजिस्ट्रियल जांच कराने की बात कही।