द फॉलोअप डेस्कः
गढ़वा जिले के खरौंधी थाना क्षेत्र में एक सरकारी शिक्षक को गांव वालों ने एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। शिक्षक की पहचान नगीना राम के रूप में हुई है। वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुंडी में शिक्षक के तौर पर कार्यरत है। दरअसल नगीना राम को जब उसी गांव की एक महिला के साथ घर के एक कमरे में पाया गया तो स्थानीय ग्रामीणों ने हंगामा मचा दिया और शिक्षक को घर में बंद कर दिया। हंगामा बढ़ता देख स्थानीय पुलिस भी पहुंची और हंगामा शांत कराने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस नहीं सुनी।
थाना प्रभारी रवि कुमार केशरी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। बंधक बनाए गए शिक्षक को छुड़ाकर थाने ले गए। थाने ले जाने के दौरान ग्रामीणों और महिलाओं ने पुलिस वैन को रोक दिया और जमकर हंगामा किया। हंगामा करने के बाद ग्रामीणों ने भवनाथपुर-खरौंधी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इसके बाद शिक्षक को पुलिस को ग्रामीणों के हवाले करना पड़ा, तब जाकर जाम हटा। इसके बाद थाना प्रभारी रवि कुमार केशरी ने मामले की जानकारी एसडीपीओ सतेंद्र नारायण सिंह को दी। इसके बाद भवनाथपुर इंस्पेक्टर गुलाब सिंह, खरौंधी पुलिस, भवनाथपुर थाना प्रभारी रजनी कांत मौके पर पहुंचे। इसके बाद जब शिक्षक नगीना राम और महिला को थाने ले जाया जा रहा था, तो ग्रामीणों ने फिर हंगामा किया। पुलिस की गाड़ी को भी रोक दिया गया। लोगों का कहना था कि शिक्षक पर फैसला गांव में ही होगा। इस बीच पुलिस हंगामे के बीच शिक्षक और महिला को सुरक्षित थाने लाने में सफल रही।
मौके पर मौजूद महिलाओं ने कहा कि हम लोग यहां शिक्षक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि शिक्षक ने मर्यादा को तोड़ा है। जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि एक शिक्षक को एक महिला के घर में आपत्तिजनक स्थिति में ग्रामीणों ने पाया था, जिसके बाद ग्रामीणों ने शिक्षक को बंधक बना लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचने के बाद देखा गया कि पुलिस पहले ही पहुंच गई और तत्परता दिखाते हुए उसे थाने ले गई. इससे पहले भी जब इस शिक्षक को पकड़ा गया था तो पंचायत भी हुई थी।