logo

फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को लेम्बोर्गिनी ने कुचला, 2 की हालत नाजुक

lambo.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-126 इलाके में रविवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ। सेक्टर 94 में बन रहे एम3एम प्रोजेक्ट के पास एक लेम्बोर्गिनी कार ने दो मजदूरों को कुचल दिया। कार बहुत तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मजदूरों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।


यह घटना नोएडा सेक्टर-94 में एम3एम प्रोजेक्ट के बाहर हुई। चार मजदूर फुटपाथ पर बैठकर बातें कर रहे थे, तभी श्मशान घाट की तरफ से एक लाल रंग की लेम्बोर्गिनी कार आई। उस कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी। कार पहले डिवाइडर पर लगे एक पेड़ से टकराई। इसके बाद उसने दो मजदूरों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक मजदूर पास के नाले में जा गिरा। दूसरा मजदूर सड़क पर ही गिर गया। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को खबर दी। पुलिस ने दोनों मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया।


पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी कार को भी कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस के अनुसार, दोनों मजदूरों के पैर और हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। हादसे के बाद लोग ड्राइवर की कार की तरफ दौड़ पड़े। ड्राइवर कार के अंदर डरा हुआ था। लोगों ने उसे डांटना शुरू कर दिया। लोगों ने उससे कहा कि तुम स्टंट के बारे में बहुत ज्यादा सोच रहे हो। क्या तुम्हें पता है कि कितने लोग मर चुके हैं? यह सुनकर ड्राइवर और भी डर गया। लोगों ने उसे कार से बाहर निकाला और पकड़ लिया।