logo

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आ रहे झारखंड, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल

dhankhad.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
10 दिसंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ झारखंड आ रहे हैं। उपराष्ट्रपति धनखड़ एक्सएलआरआई-जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के प्लैटिनम जुबली समारोह में मैनेजमेंट छात्रों को संबोधित करेंगे। डीसी मंजूनाथ भजंत्री व एसएसपी किशोर कौशल ने बुधवार को जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की, साथ ही टाटा आडिटोरियम का भी निरीक्षण किया। जहां सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था आदि पर पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया। 


डीसी एसएसपी ने एक-एक चीज का किया निरिक्षण
कार्यक्रम स्थल पर डीसी-एसएसपी ने एंट्री-एक्जिट, विधि व्यवस्था, बैरिकेडिंग व पार्किंग व्यवस्था आदि की समीक्षा की। कार्यक्रम स्थल पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, रूट चार्ट तथा वीआइपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था में किसी तरह की चूक ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N