द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के राजू ने एक बड़ा बयान दिया है। दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमें यह फीडबैक मिला है कि काफी संख्या में ऐसे कांग्रेसी हैं, जो भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। खास बात इसमें यह भी है कि इसमें कांग्रेस के कार्यकर्ता स्तर के लोग भी शामिल हैं। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा कि वर्तमान में मैं पूरे झारखंड का दौरा कर रहा हूं। इस दौरान कांग्रेसियों के भाजपा में घुसपैठ की शिकायत हर जगह मिल रही है। उन्होंने कहा कि इस शिकायत को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है
के राजू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस मुक्त भारत की बात कहती है तो वह कांग्रेस को कमजोर करने के लिए हर हथकंडा अपनाएगी, हमें सतर्क रहना है। के राजू ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए हमारा यह पूरे राज्य का दौरा है। हम अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें साफ शब्दों में यह निर्देश दे रहे हैं कि आप जनता से जुड़िए। क्योंकि हमारा उद्देश्य सिर्फ चुनाव लड़ना नहीं, बल्कि जनता की सेवा करना है। हमारे कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर लोगों की समस्याओं से रूबरू होंगे। क्षेत्र के विधायकों तक उन बातों को पहुंचाया जाएगा। फिर विधायक मुद्दों को सदन में उठाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। अगर कोई ऐसी बात है जिस पर हमारे गठबंधन की सरकार का ध्यान नहीं है, लेकिन वह पब्लिक इश्यू है तो भी हमारा यह कर्तव्य है कि हम सरकार के संज्ञान में ऐसी बातों को सामने लाएं।
प्रदेश प्रभारी ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए हमारी पार्टी महिलाओं और युवाओं को बढ़ावा देने की योजना बनाई है। इसके साथ ही दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक सभी लोगों को हम साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड में जो भी बोर्ड निगम के पद रिक्त हैं, उसे लेकर भी हमारा मंथन जारी है। कौन कहां फिट होंगे इस पर विचार किया जा रहा है। इस मौके पर झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह भी मौजूद रहीं। हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम की हत्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी घटना चिंता का विषय है। किसी भी घटना के बाद उसके उद्भेदन के प्रति हमारी सरकार और अधिकारी काफी गंभीर है। जो भी इस तरह की घटना घटी है, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय से सजा दिलाया गया।