logo

हेमंत सोरेन के जमानत आदेश की कॉपी अपलोड, 2 बेल बॉन्ड जमा करने के बाद जेल से आ सकते हैं बाहर

लाैतददक22.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। वह 148 दिन बाद जेल से बाहर आएंगे। हेमंत सोरेन को 50-50 हजार के दो निजी मुचलकों पर जमानत मिली है। झारखंड हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन की बेल के लिए केवल यही एक शर्त रखी है कि उनको रांची पीएमएलए कोर्ट में 50-50 हजार के दो निजी मुचलके जमा करने होंगे। इसके अलावा और कोई शर्त नहीं रखी गई है। इसके साथ ही हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। आदेश की कॉपी ट्रायल कोर्ट को भेज दी गई है। 


इधर हेमंत सोरेन के छोटे भाई जरूरी दस्तावेज लेकर पीएमएलए कोर्ट पहुंच गये हैं। हेमंत सोरेन की जमानत याचिका स्वीकार होने के बाद 50-50 हजार के दो बेलबॉन्ड भरने के लिए हेमंत सोरेन के भाई और मंत्री बसंत सोरेन पीएमएलए कोर्ट की विशेष अदालत पहुंचे हैं। बसंत सोरेन बेल के लिए जरूरी दस्तावेज एवं अन्य कागजात लेकर रांची PMLA की विशेष कोर्ट में पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक बसंत सोरेन हेमंत सोरेन के जमानतदार बनेंगे।