राकेश शर्मा, बोकारोः
बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत उग्रवाद प्रभावित बड़कीकुड़ी जंगल में सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की है। सीआरपीएफ तथा पुलिस की संयुक्त छापामारी कर 30 किलो के 2 शक्तिशाली ल़ैंड माइंस बरामद किया है। बुधवार को बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा की मौजूदगी में बम निरोधक दस्ता ने दोनों शक्तिशाली बमों को डिफ्यूज किया।
बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे
बोकारो पुलिस अधीक्षक चन्दन झा ने बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के बड़की कुड़ी जंगल में माओवादी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं और 2 शक्तिशाली लैंड माइंस छिपाकर रखा है। पुलिस ने जिला पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर सघन छापेमारी अभियान चलाकर नक्सलियों के नापाक इरादों पर पानी फेर दिया है। पुलिस जांच कर रही है कि किस नक्सली संगठन के द्वारा शक्तिशाली बमों उक्त स्थान पर रखा गया था।