रांची :
रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र में ईंट भट्टा चलाने वाले एक व्यवसायी से लेवी की राशि वसूलने आए दो अपराधियों को रंगेहाथ धर दबोचा। दोनों अपराधी रांची के रातू थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। मुन्ना उरांव व दीपक उरांव नामक अपराधियों को जाल बिछाकर पकड़ा। इसकी जानकारी ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने दी। दरअसल पिठौरिया के कोकदोरो निवासी सफदर सुल्तान अंसारी ने 16 अक्टूबर 2022 को पुलिस को लिखित आवेदन दिया था। जिसमें बताया कि मोबाइल न०- 9199937288 के द्वारा टीपीसी के एरिया कमांडर के नाम पर ब्रिक्स फैक्ट्री चलाने के लिए 5 लाख रुपए की लेवी मांगी गई है। लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का उल्लेख भी आवेदन में किया गया था। जिसके बाद पिठौरिया थाना में मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने बनाई थी छापेमारी टीम
ईंट व्यवसायी के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करने के बाद सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाई के लिए एसएसपी के निर्देशानुसार ग्रामीण एसपी रांची के द्वारा नीरज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम रांची के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित छापामारी करते हुए पिठौरिया कब्रिस्तान के आगे सरना स्थल के पास मुन्ना उरांव (23 वर्ष) व दीपक उरांव (19 वर्ष) को लेवी के पैसा के साथ विधिवत गिरफ्तार किया। पुछताछ के दौरान इन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया तथा इनके द्वारा बताया गया कि करण उरांव (पिता- कजरु उरांव, पता-अश्वे, जिला हजारीबाग) के द्वारा इन्हें लेवी का पैसा लाने के लिए भेजा गया था। इस संबंध में अब अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
ये सामान हुए हैं जब्त
1. 12000 रुपए नगद
2. केटीएन- 200
3. दो मोबाइल
छापेमारी दल में ये थे शामिल
1. पु.अ.नि. रविशंकर, थाना प्रभारी, पिठौरिया थाना
2. पु.अ.नि पारस मणि, पिठौरिया थाना
3. पु.अ.नि श्रवण कुमार ठाकुर, पिठौरिया थाना
4. पु.अ.नि. विनय राम, पिठौरिया थाना
5. आ. 1274 मो. फसीहुज्जमां