logo

गोड्डा में आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार

rape35.jpg

द फॉलोअप डेस्क
गोड्डा में एक आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप की घटना घटी है। घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला जिला के ललमटिया थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक महिला अपने एक दोस्त के साथ आ रही थी। बीच रास्ते में एक सुनसान जगह देखकर दोनों आराम करने लगे। इसी दौरान दो लोग आये और महिला के साथ मौजूद लड़के को मारपीट कर भगा दिया। इसके बाद दोनों युवकों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। 


इस दौरान महिला का दोस्त पास के गांव गया जहां से उनके साथ कुछ ग्रामीण भी आये। इस दौरान मौके से एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया जो ललमटिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वहीं एक अन्य आरोपी फरार है। महिला के दोस्त  ने बताया कि वे लोग महगामा से ललमटिया बस से आये और फिर वहां से पैदल रेल पटरी के किनारे से आ रहे थे। इस घटना की पुष्टि जिला एसपी अनिमेष नैथानी ने की।


एसपी ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। इधर गोड्डा पहुंचे लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने आरोपी के विरुद्ध एसटी एससी एक्ट की धारा लगाने की भी बात कही।