logo

चतरा में दर्दनाक सड़क हादसा : शादी के चार दिन बाद होमगार्ड जवान ने पत्नी को खोया, 3 महिलाओं की मौत

tragic.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
चतरा जिले के इटखोरी-चतरा मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा राजपुर थाना क्षेत्र के गंधरिया गांव के पास हुआ, जहां भद्रकाली मंदिर से पूजा कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद घायलों को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में मारे गए और घायल हुए लोग एक ही परिवार से थे, जो लावालौंग थाना क्षेत्र के रखेद गांव के निवासी हैं।

इस हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि चालक को नींद आ गई थी, जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई। गाड़ी चला रहे चालक ओडिशा पुलिस में होमगार्ड जवान हैं, जिन्होंने इस हादसे में अपनी पत्नी को खो दिया। यह जवान चार दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधे थे और ससुराल वालों के साथ भद्रकाली मंदिर दर्शन के लिए गए थे। अब इस जवान के लिए यह हादसा एक गहरे सदमे से कम नहीं है।

स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कॉर्पियो की रफ्तार तेज थी, और संभावना है कि चालक को झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई। इस हादसे ने पूरे गांव में शोक का माहौल पैदा कर दिया है, और गंभीर रूप से घायल लोगों की हालत को लेकर परिवार में चिंता बनी हुई है।