चाईबासा
आदिवासी उरांव समाज संघ के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार देर रात चाईबासा परिसदन में लोहदगा के विधायक और झारखंड सरकार के पूर्व वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव से मिला। प्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया और समाजहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने संघ द्वारा संचालित कार्यक्रमों और समाज सेवा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी साझा की, जिसे सुनकर डॉ. उरांव ने समाज की सराहना करते हुए शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा, "हम आदिवासियों का स्वभाव सरल और सहृदय होता है। प्रकृति और संस्कृति से हमारा गहरा नाता है, और पूर्वजों के बताए मार्ग पर चलते हुए हमने आज भी अपनी पहचान और संस्कृति को जीवित रखा है। समाज की एकजुटता और सहयोग की भावना को देखकर बेहद प्रसन्नता हो रही है।"
इस अवसर पर आदिवासी उरांव समाज संघ के अध्यक्ष संचू तिर्की, सचिव अनिल लकड़ा, उप सचिव लालू कुजूर, राजकमल लकड़ा, गणेश कच्छप, पंकज खलखो, बिष्णु मिंज, भरत खलखो, संजय नीमा, सौरव मिंज समेत कांग्रेस प्रवक्ता त्रिशानु राय उपस्थित रहे।