द फॉलोअप डेस्कः
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की ईडी रिमांड का आज दसवां और आखिरी दिन है। आज हेमंत सोरेन कोर्ट में पेश होने वाले हैं। कोर्ट तय करेगा कि हेमंत सोरेन न्यायिक हिरासत में जाएंगे या उनकी रिमांड अवधि बढ़ाई जाएगी। हालांकि, माना जा रहा है कि ईडी हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि बढ़वाने की पूरी कोशिश करेगी।
ईडी के पास रिमांड बढ़ाने की मांग के कई कारण
ईडी द्वारा हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग के पीछे कई कारण हैं। पिछली सुनवाई में जिस तरह से ईडी ने सैकड़ों पेज की व्हाट्सएप चैट और अन्य सबूत पेश किए थे, उससे ईडी के आरोप और मजबूत हो गए हैं। पिछली बार ईडी ने कोर्ट में कहा था कि हेमंत सोरेन जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे में दूसरी बार भी ईडी के सवालों का जवाब हेमंत सोरेन ने दिया या टालते रहे, इस पर निर्भर करते हुए ईडी रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है।
2 फरवरी से ईडी रिमांड पर हैं हेमंत सोरेन
आपको बता दें कि 31 जनवरी को गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने 1 जनवरी को हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश किया था। एक दिन की न्यायिक हिरासत में रखने के बाद कोर्ट ने 2 फरवरी से पांच दिनों के लिए हेमंत सोरेन को ईडी की रिमांड पर भेज दिया था। पांच दिन की रिमांड खत्म होने के बाद 7 फरवरी को हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने फिर से पांच दिनों के लिए हेमंत सोरेन की रिमांड बढ़ा दी। जिसके बाद आज फिर कोर्ट में सुनवाई होने वाली है।