द फॉलोअप डेस्क
झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की जनवरी की राशि अभी तक लाभुकों के खाते में नहीं आए हैं। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार लाभुकों को जनवरी और फरवरी का बकाया राशि एक साथ देने ती तैयारी चल रही है। फिलहाल, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के निर्देश पर जिलों में आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है। हालांकि, इस प्रक्रिया में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं।
बताया जा रहा है कि आधार से बैंक खाता लिंक न होने और सत्यापन में देरी की वजह से लाभुकों को जनवरी माह की राशि नहीं मिल पाई। अगर फरवरी में सत्यापन पूरा हो जाता है, तो लाभुकों को जनवरी और फरवरी दोनों माह की राशि एक साथ दी जाएगी। योजना के तहत बैंक खाते को आधार से जोड़ने की अंतिम तिथि दिसंबर थी, लेकिन कई लाभुक इसे पूरा नहीं कर सके। अब विभाग समय सीमा बढ़ाकर 31 मार्च तक करने की तैयारी कर रहा है। इस प्रस्ताव को कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। जिलों को योजना के तहत राशि पहले ही आवंटित कर दी गई है। सत्यापन और आधार-खाता लिंकिंग पूरी होते ही राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में बीडीओ कार्यालय और शहरी क्षेत्रों में सीओ कार्यालय में आवेदन जमा लिए जा रहे हैं और सत्यापन किया जा रहा है।
सत्यापन के दौरान कुछ बड़ी अनियमितताएं सामने आई हैं। एक व्यक्ति के नाम पर कई आवेदन किए गए हैं। एक ही बैंक खाते का उपयोग कर कई आवेदन जमा किए गए हैं। कुछ पुरुषों ने भी इस योजना का लाभ लेने की कोशिश की है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि सत्यापन प्रक्रिया पूरी होते ही लाभुकों को बकाया राशि जल्द दी जाएगी और योजना का सही लाभ सिर्फ पात्र महिलाओं को ही मिलेगा।