logo

जामताड़ा में साइबर थाना की बड़ी कार्रवाई, अंतरजिला गिरोह के 3 शातिर अपराधी गिरफ्तार

JAM000329.jpg

जामताड़ा
साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार को जामताड़ा साइबर थाना को बड़ी सफलता मिली है। नारायणपुर थाना क्षेत्र के रायडीह स्थित एक खाली मैदान के पास छापेमारी कर अंतरजिला साइबर गिरोह के तीन अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 2 लाख 95 हजार रुपये नकद, एक चार पहिया वाहन, एक मोटरसाइकिल, एक सेट ड्रोन, कई मोबाइल फोन और फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। इस मामले का खुलासा एसपी डॉ. एहतेशाम वकारिब ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में एसआई विनोद सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों की एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। इस दौरान गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधियों में कमल मंडल (निवासी: ग्राम चरकखुर्द, थाना मनियाडीह, जिला धनबाद), मनोज मंडल और रॉबिन (दोनों निवासी: ग्राम पिपरासिंघा, थाना अहिल्यापुर, जिला गिरिडीह) शामिल हैं।
इनके पास से 2.95 लाख रुपये नकद, एक चारपहिया वाहन, एक मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल फोन, 16 सिम कार्ड, 4 एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और एक ड्रोन बरामद किया गया है। इस संबंध में जामताड़ा साइबर थाना में कांड संख्या 27/25 दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
एसपी वकारिब ने बताया कि इस गिरोह का नेटवर्क पश्चिम बंगाल, बिहार, उड़ीसा और जम्मू-कश्मीर तक फैला हुआ है। ये अपराधी उच्चस्तरीय साइबर अपराधियों से एपीके खरीदकर खुद इस्तेमाल करते हैं और फिशिंग के जरिए ठगी करने वालों को 20 से 25 हजार रुपये में बेचते हैं। गिरोह के कुछ सदस्य एटीएम से नकदी निकालकर कमीशन काटकर नीचे स्तर के साइबर अपराधियों को पैसे पहुंचाते हैं। इसके अलावा, फोनपे पर कैशबैक या रिवॉर्ड देने के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest