logo

हादसा : एक परिवार के तीन मासूमों की पानी में डूबने से गई जा'न, गांव में पसरा मातम

pond.jpg


रामगढ़:
रामगढ़ के बरकाकाना उरलुंग गांव में गड्ढे में डूबकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत गई है। इसके बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। बरकाकाना ओपी पुलिस थाना प्रभारी मंटू चौधरी को जानकारी दी गई। पुलिस ने घटनास्थल  पहुंचकर पूरे मामले की अच्छे से जांच की। पुलिस आगे की कार्रवाई में भी जुटी है।


प्राइमरी स्कूल के थे सभी छात्र

मृतकों में उरलुंग गांव के सुजल अश्विनी का बेटा किशोर सुजल (6 साल), बेटी शैली (9 साल) और राय-बचरा रांची निवासी सुजल की बहन की बेटी कृति (8 साल) के नाम शामिल हैं। यह बच्चे पैराडाइज पब्लिक स्कूल हेहल में पढ़ते थे। सुजल पहला कक्षी का छात्र था और शैली पांच कक्षा की। कृति का स्कूल में दाखिला नहीं हुआ था। वह पढ़ाई के लिए ही मामा के घर आई हुई थी। 

 

पुराने घर जाने की बात बोलकर बाहर निकले थे 
बता दें कि इन तीनों बच्चे अपने घर से पुराने घर जाने की बात बोलकर बाहर निकले थे। लेकिन जब शाम 4 बजे घर वापस नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू हुई। इस दौरान शाम को एक गड्ढे के पास बच्चों की चप्पल और गमछा दिखा। आशंका होने पर जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने बच्चे के शव को बाहर निकाला।