logo

Assembly Elections : जिन्होंने युवा वर्ग का भविष्य मिट्टी में मिलाया, उनके मनसूबों को चकनाचूर कर दिया जायेगा – पीएम मोदी 

modi000010.jpg

बोकारो 

पीएम नरेद्र मोदी ने आज बोकारो के चंदनक्यारी में चुनावी सभा की। यहां उन्होंन बीजेपी और एनडीए उम्मीदवार अमर  बाउऱी के पक्ष में लोगों से वोटिंग की अपील की। पीएम ने कहा कि यहां जेएमएम कांग्रेस ने पेपर लीक माफिया और भर्ती माफिया पैदा कर दिया है। उन सब पर प्रहार किया जाएगा। सबको पाताल में से ढूंढ के जेल के हवाले कर दिया जाएगा। जिन्होंने झारखंड के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलावाड़ किया है, जिन्होंने होनहार युवाओं का भविष्य मिट्टी में मिला दिया है, उनके सारे मनसूबे ये मोदी चकनाचूर करके रख देगा। 
मोदी ने कहा, साथियों झारखंड में हमारी बहन बेटियों का जीवन आसान हो ये मेरी प्राथमिकता है। बहनों को शौचालय मिले, बैंक में खाते खुले, गर्भावस्था के दौरान सीधा उनके खाते में पैसा पहुंचे। कहा मैं माताएं और बहनों के लिए सेवक बनकर आया हूं। भाजपा ने आपको गोगो दीदी योजना का फायदा दिया है। कहा, झारखंड की मेरी माताएं बहनों के लिए मोदी की गारंटी है सरकार बनने के बाद गोगो दीदी योजना का लागू हो जाएगी। इस योजना से भी हमारी माताओं के बहनों  के खाते में सीधा पैसे जाएंगे। बीच में कोई बिचौलिया नहीं होगा। 


पीएम ने कहा, अब पाइप से सस्ती गैस घरों में पहुंचेगी। अब सिलेंडर के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। वो सस्ता होगा। बोकारो अंकुर गैस पाइपलाइन से 11 जिलों को लाभ होने वाला है। योजना शुरू हो गयी है। यहां भाजपा एनडीए सरकार बनते ही पाइप से सस्ती गैस पहुंचाई जाएगी। इसे पूरे झारखंड में लागू किया जायेगा। झारखंड के हर परिवार का बिजली बिल जीरो करने का भी काम कर रहे हैं। अब आपका बिजली का बिल जीरो हो जाएगा। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना देश भर में शुरू हो चुकी है। आप अपने घर में सोलर पैनल लगाएंगे। आपका ये सेवक हर घऱ को 75 हजार से 80 हजार रुपये का खर्च देगा सोलर पैनल लगाने के लिए। आप अपने घऱ में 300 यूनिट बिजली उत्पादन कीजिए। उससे ज्यादा आपने उत्पादन करिए तो सरकार आपसे बिजली खरीदेगी।

Tags - PM modi Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Election