द फॉलोअप डेस्क
जमशेदपुर से सटे औद्योगिक नगरी सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बार फिर से बड़ी घटना को अंजाम दिया है। दरअसल चोरों ने आदित्यपुर के सतबोहनी जुलुमताड़ स्थित साईं कल्पना अपार्टमेंट को निशाना बनाते हुए 5 फ्लैट पर एकसाथ हाथ साफ किया है। जानकारी के अनुसार, चोरों ने फ्लैट के ए ब्लॉक के पहली मंजिल में उमाशंकर प्रसाद, पांचवीं मंजिल में डॉ एनके यादव, बी ब्लॉक में प्रशांत कुमार और अशोक चौधरी तथा सी ब्लॉक में राजीव रंजन सिंह के फ्लैट में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिन भी पलैटों में चोरी हूई है, सभी के मालिक बाहर गये हुए थे।
इधर, घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को गुरुवार सुबह तब हुई, जब लोगों ने सारे फ्लैट के ताले टूटे देखे। मौके पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज को खंगालने में जुट गयी है। बताया जा रहा है कि अपार्टमेंट में सुरक्षा के लिहाज से लगाये गये सभी सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीरें भी कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने इस घटना से प्रभावित फ्लैट के मालिकों को जल्द लौटने को कहा है। ताकि चोरी के सामान की सूची तैयार की जा सके। मामले में लाखों की चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है।