logo

दिल्ली पुलिस ने 3 साल से अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक साहिदुल इस्लाम को किया गिरफ्तार 

delhipolice1.jpg

द फॉलोअप डेस्क, नेशनल 

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को एक जांच अभियान के दौरान बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक मोहम्मद साहिदुल इस्लाम जो पिछले तीन सालों से अवैध रूप से दिल्ली में रह रहा था। उसे पालम विलेज पुलिस स्टेशन ने पकड़ा और बाद में एफआरआरओ के माध्यम से बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के आदेश पर बांग्लादेश से आए अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए यह सत्यापन अभियान चलाया गया था।

पहले भी बांग्लादेशी नागरिकों गिरफ्तारी हो चुकी है 
बता दें कि दक्षिण पश्चिम जिले में दो अन्य बांग्लादेशी नागरिकों को अलग-अलग सत्यापन अभियानों के दौरान पकड़ा गया है। इनमें से एक की पहचान लवली खातून इस्लाम के रूप में हुई, जो चार सालों से दिल्ली में रह रही थी। और दूसरे की पहचान मोहम्मद बबलू के रूप में हुई, जो ढाका का निवासी था। इन दोनों को भी एफआरआरओ के माध्यम से बांग्लादेश वापस भेज दिया गया। इससे पहले 2012 से दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे दो अन्य बांग्लादेशी नागरिकों लियाकत और उनकी पत्नी नसरीन को सफदरजंग एंक्लेव पुलिस स्टेशन ने पकड़ा था और उन्हें एफआरआरओ के जरिए बांग्लादेश भेजा था।

Tags - Delhi Police arrested Bangladeshi citizen Sahidul Islam delhi police news bangladeshi citizen news hindi news latest news of dehli police