द फॉलोअप डेस्क
नोएडा में स्क्विड गेम्स सीजन-2 के गाने पर खतरनाक स्टंट करना कुछ युवकों को महंगा पड़ गया। शहर के व्यस्त चौराहे पर जोखिम भरा स्टंट करने के आरोप में पुलिस ने युवकों पर ऐक्शन लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक दिल्ली में रजिस्टर्ड टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी के बोनट पर बैठकर देर रात स्टंट करते नजर आए। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी पर भाजपा का झंडा भी लगा है। वहीं, इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स में आक्रोश पैदा कर दिया है।
घटना पर पुलिस ने क्या कहा
बता दें कि वायरल वीडियो नोएडा सेक्टर-126 का बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पुलिस स्टंट करने वाले युवकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। वायरल वीडियो 28 सेकेंड का है, जिसमें एक युवक गाड़ी की बोनट पर बैठकर और बाकी दो युवक गाड़ी की खिड़कियों से लटककर रील बना रहे हैं। इस समय कार की सभी लाइटें जल रही हैं और कार के अंदर बैठा ड्राइवर गाड़ी को सड़क पर गोल-गोल घुमा रहा है।वहीं, युवक जब यह स्टंट कर रहे थे तो किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जबकि कुछ लोगों का मानना है कि वीडियो बनाने वाला व्यक्ति भी वीडियो में दिख रहे युवकों का दोस्त है।
स्टंट कर रहे युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
जानकारी हो कि एक यूजर ने कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों को वीडियो टैग कर स्टंट करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस पर पुलिस ने भी संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की। सड़क के बीच पर युवाओं की ऐसी हरकत से वो ना सिर्फ अपनी जान को जोखिम में डाल रहे थे। बल्कि उनके इस खतरनाक करतब से आम जनता की जान को भी खतरा हो सकता था।