द फॉलोअप डेस्क
रांची में 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता आज से शुरू हो गई है। इसमें देशभर से खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसी प्रतियोगिता में भाग लेने आई जम्मू-कश्मीर की एथलीट नीतू ठाकुर अचानक बेहोश हो गई। उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। नीतू को 100 मीटर दौड़ के इवेंट में हिस्सा लेना है।
सदर अस्पताल के डॉक्टर अरुणोदय कुमार ने बताया कि नीतू की हालत में सुधार हो रहा है। सभी वाइटल ऑर्गन की रिपोर्ट सामान्य है और अब उन्होंने आंखें खोल दी हैं। डॉक्टर का मानना है कि ज्यादा तनाव, रातभर जागने या खाना न खाने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी होगी। वहीं नीतू की कोच रीमा छेत्री ने प्रतियोगिता की व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को ठहरने के लिए ऐसी जगह दी गई है, जहां वॉशरूम भी ठीक नहीं हैं। खाने-पीने की व्यवस्था मोरहाबादी में है, जो ठहरने के स्थान से कई किलोमीटर दूर है।
कोच का आरोप है कि नीतू के बेहोश होने के बाद अस्पताल पहुंचने में करीब 4 घंटे लग गए। ठहरने की जगह की वार्डन ने इलाज की कोई व्यवस्था न होने की बात कहकर मदद से इनकार कर दिया। कोच ने इस तरह की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि ऐसी बड़ी प्रतियोगिता में बेहतर सुविधाएं होनी चाहिए।