द फॉलोअप डेस्क
देवघर जिले के करों थाना इलाके से चोरी की घटना सामने आई है। यहां चोरों ने 25 जनवरी की देर रात 3 दुकानों का ताला दोड़कर चोरी की है। चोरों ने एक चप्पल दुकान, सब्जी दुकान और मुर्गा दुकान में चोरी की है। सभी दुकानदारों ने करों थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
दुकानदारों ने कहा कि उनकी दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने पैसे और सामान उड़ा लिए हैं। चप्पल दुकानदार मनोरंजन कुमार डे ने पुलिस को बताया कि 25 जनवरी को देर रात चोरों ने लगभग 30 हजार नकद और करीब 10 हजार के चप्पल-जूते की चोरी की है। वहीं फल-सब्जी विक्रेता भोला मंडल ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि चोरों ने उसकी दुकान से 3500 रुपये की कीमत का कंप्यूटर कांटा, 2 हजार का लहसुन-आदि और लगभग 2 हजार रुपये की कीमत के फल की चोरी कर ली है। वहीं मुर्गा दुकान के मालिक मिहिर रजवार ने बताया कि चोरों ने उसकी दुकान से 5500 रुपये नकद और लगभग 5 किलो मुर्गा की चोरी कर ली। पुलिस शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है।