द फॉलोअप डेस्कः
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कैबिनेट की पहली बैठक में ही नियुक्ति परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करने का निर्देश दिया है। इसके बाद जेपीएससी, जेएसएससी उन नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगी, जो पूर्व से लंबित है। ऐसी नियुक्तियों के पूरा होने से राज्य के 50,000 युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है। हालांकि, इन परीक्षाओं में सबसे प्रमुख सहायक आचार्यों के 26,001 पद, जेएसएससी सीजीएल के 2025 पद, सिविल सेवा परीक्षा 342 पद, झारखंड पुलिस में आरक्षी के 4919 पद पर बहाली महत्वपूर्ण है। अगले तीन माह में सहायक आचार्य, सीजीएल और सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी हो सकता है। इनकी परीक्षा हो चुकी है और अभ्यर्थियों को रिजल्ट प्रकाशित होने का इंतजार है।