logo

रांची में थोड़ी देर में वज्रपात के साथ हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

badal_chhae8.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राजधानी रांची में बारिश और वज्रपात के लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग में रांची में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि रांची शहर में थोड़ी देर में वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है। इसके साथ ही विभाग की ओर से लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। 

 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र की ओर से अभी-अभी एक अलर्ट जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि अगले 2 से 3 घंटे में गरज के साथ वज्रपात एवं वर्षा होने की प्रबल संभावना है। हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है। मौसम वैज्ञानिक ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है। विभाग की ओर से घरों से बाहरनिकलने को मना किया गया है। मौसम के खराब होने की स्थिति में सुरक्षित जगहों पर शरण ले लें। बिजली के खंभे या पेड़ों से हर हाल में दूर रहें। अगर घर से बाहर निकलना जरूरी हो, तो मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

Tags - Jharkhand newsJharkhand weather forcastJharkhand weather forcast newsweather department Ranchi