logo

संजय दास हत्याकांड में आतंकवाद का कनेक्शन, NIA जांच की जरूरत: निशिकांत दुबे

dubey1.jpg

द फॉलोअप डेस्क;

गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे रविवार को मधुपुर पहुंचे और मृत प्रधानाध्यापक संजय दास के परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान सांसद ने कहा कि यह घटना साधारण नहीं है, बल्कि इसमें आतंकवादी गतिविधि का संकेत मिल रहा है। उन्होंने इस हत्याकांड की जांच के लिए NIA को पत्र लिखा है।

सांसद निशिकांत ने कहा कि मामले में किसी प्रकार की लीपापोती नहीं होनी चाहिए। सरकार के मंत्री ने 48 घंटे के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई अपराधी नहीं पकड़ा जा सका, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। सांसद ने यह भी उल्लेख किया कि देवघर जिले में एसपी रैंक के अधिकारी होते हुए भी इस महत्वपूर्ण जिले में मामले का पर्दाफाश नहीं हो पा रहा है। इसके बादन सांसद ने राज्य सरकार से मांग की कि इस मामले में जांच के लिए आईजी रैंक के अधिकारी को एसपी के पद पर नियुक्त किया जाए।

सांसद ने पुलिस प्रशासन से 72 घंटे के भीतर इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने की अपील की। यदि मामले का समाधान नहीं होता है और अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता चरणबद्ध आंदोलन करेंगे यह चेतावनी भी सांसद ने दी।

Tags - mp nishikant dubey godda news sanjay das murder case nia investigation crime news