logo

नावाडीह : रात में प्रेमिका से चुपके से मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने करवा दी मंदिर में शादी

SHADI.jpg

द फॉलोअप डेस्क

बोकारो के नारायणपुर गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक को ग्रमीणों ने 9 अप्रैल की सुबह शादी करा दी। बताया गया कि दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग था और वे छिपछिप कर मिला करते थे। ग्रामीणों ने दोनों की शादी नावाडीह प्रखंड के नारायणपुर हरि मंदिर में कराई है। युवक प्रकाश कुमार महतो पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के लहिया ग्राम का रहने वाला है। वहीं, युवती रीता कुमारी नारायणपुर गांव की निवासी है। जानकारी के मुताबिक युवक 8 अप्रैल रात को प्रमिका से मिलने उसके घर नारायणपुर गांव गया था। गांव में अजनबी युवक को देख कर ग्रामीणों ने उससे पूछताछ की। इस दौरान युवक ने कुछ भी बताने के इंकार कर दिया। लेकिन, ग्रामीणों ने सख्ती से पूछा तो उसने सारी बात बता दिया। जिसके बाद यह खबर गांव में तेजी के साथ फैल गई।

यह भी पढ़ें: प्रभु यीशु पुनर्जन्म की खुशी में ईस्टर आज, सीएम हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं

परिजनों की सहमति पर हुई शादी

ग्रामीणों ने दोनों के परिजनों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद दोनों परिजनों की सहमति पर सुबह प्रेमी जोड़े को नारायणपुर गांव स्थित हरि मंदिर में शादी करा दी गई। हताया गया कि युवक का पिता डेगलाल महतो महाराष्ट्र के पुणे काम करता है। इस अवसर पर पंसस कालेश्वर महतो, पूर्व मुखिया भेखालाल महतो, वार्ड सदस्य फूलचंद महतो, समाज सेवी प्रयाग महतो, लुकेश महतो, देवेन्द्र महतो, महेश कुमार, कपिल प्रसाद , टेकोचंद महतो, महादेव महतो, बहादुर महतो समेत गांव की महिला व पुरुष मौजूद थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT